UPPCS यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का ऐलान हो गया है, और लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. शीर्ष स्थान के साथ ही टॉप टेन लिस्ट में 8 महिला कैंडिडेट्स ही हैं. टॉपर आगरा की दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) हैं और दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय हैं, जबकि तीसरे नंबर पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish iftar party: नीतीश के इफ्तार पर रार! BJP ने शामिल होने से किया इनकार...कही ये बात
चौथे नंबर पर उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता, पांचवे नंबर पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव, छठे नंबर पर लखनऊ की सल्तनत परवीन, सातवें नंबर पर मध्य प्रदेश की मोहसिना बानो हैं, आठवें नंबर पर प्रयागराज की प्राजक्त त्रिपाठी, नवें नंबर पर आगरा की ऐश्वर्या दुबे और दसवें नंबर पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी का नाम है. पहली बार पूरी परीक्षा रिकॉर्ड 10 महीनों में पूरी की गई. कुल 364 लोगों को सेलेक्ट किया गया, इनमें से 110 महिला कैंडिडेट हैं.