UP Police Sports Quota Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने यूपी पुलिस विभाग में 546 कांस्टेबल और पीएसी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कोटा अधिसूचना 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तक है.
इनमें से पुरुषों के लिए 350 पद हैं. वहीं, 196 पदों पर महिला उम्मीदवारों को भरा जाएगा. इन भर्तियों पर कांस्टेबल / पीएसी के पदों पर शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास + स्पोर्ट्स पर्सन मांगी गई है. वहीं, यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023-24 के लिए आयु सीमा 18-22 वर्ष है. हालांकि आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.