Police Job:पुलिस में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द 40 हजार पदों पर भर्ती निकलने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)करीब 40 हजार पदों पर भर्ती निकालने जा रहा है.
इन पदों पर होगी भर्ती
इनमें, रेडियो शाखा में 2430, कॉन्स्टेबल और इसके समकक्ष 26382, कॉन्स्टेबल पीएसी के 8540, जेल वॉर्डर के 1582 सहित अन्य पद शामिल हैं. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
उम्र सीमा
अगर पुलिस भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें, तो पुरुषों के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 18-22 साल, ओबीसी (OBC) के लिए 18-28 साल, एससी/एसटी (SC/ST) के लिए भी 18-28 साल है. वहीं महिलाओं के लिए, सामान्य वर्ग 18-25 साल, ओबीसी के लिए 18-31 साल, एससी/एसटी के लिए 18-31 साल है.
शारीरिक मापदंड
पुरुष अभ्यर्थी
हाइट- 168 सेमी (न्यूनतम)
सीना- बिना फुलाए(79), फुलाकर(84)
महिला अभ्यर्थी
हाइट- 152 सेमी (न्यूनतम)
वजन - 40 किलोग्राम (न्यूनतम)