UGC NET Application 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है. ये 28 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे पहले इससे संबंधित योग्यता एवं मापदंड की पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें. योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं
योग्यता
उम्मीदवार को न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है. मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी भी कर सकते हैं अप्लाई
आयुसीमा
परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा JRF और NET के लिए अलग-अलग तय किया गया है. JRF के लिए अधिकतम आयु 31 वर्ष निर्धारित है जबकि NET के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है
इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1150 रुपये, ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 325 रुपये भुगतान करने होंगे.
SSC Exams: 22 भारतीय भाषाओं में होगी SSC प्रतियोगी परीक्षाएं