SSC GD Constable Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नौकरियों का पिटारा खोला है. आयोग ने एसएससी कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD Constable Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसके साथ ही सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एसएससी इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फॉर्म, एनआईए और एसएसएफ में जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) पदों पर 24,000 से ज्यादा खाली पड़े पदों को भरा जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल और जीडी राइफलमैन के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा.
क्या होगी योग्यता?
अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके लिए आयु सीमा भी तय कर कर दी गई है. आवेदन के लिए 01 जनवरी 2023 को उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.