SSB Sub Inspector Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल यानि एसएसबी में इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती में विभिन्न पदों पर 111 नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट 16 नवंबर 2023 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर (पायनियर) के 20 पद, सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) के 3 पद, सब इंस्पेक्टर (संचार) के 59 पद और सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स महिला) के 29 पद शामिल हैं.
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. लिखित परीक्षा और मेडिकल के बाद फाइनल सेलेक्शन होगा.
आरक्षित वर्ग के लोगों को अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं भरनी होगी. अन्य कैंडिडेट को 200 रुपये शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा. सेलेक्शन के बाद 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.
Sarkari Naukari: असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए निकली भर्ती, 1,80,000 तक है महीने की सैलरी