SBI PO 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (एसबीआई पीओ 2023) में पीओ पद के लिए 2 हजार वैकेंसी निकली है. इन पदों पर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. आप आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को तीन फेस से गुजरना होगा. प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू..
परीक्षा का नोटिफिकेशन 6 सितंबर को जारी किया गया है. आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 सितंबर है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी.
इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है. जो लोग अपनी स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष या अपने अंतिम सेमेस्टर में हैं, वे भी परीक्षा दे सकते हैं. लेकिन इंटरव्यू से पहले उन्हें अपनी डिग्री प्राप्त कर लेनी होगी. इंटरव्यू 12 दिसंबर 2023 को होगा. इसके लिए स्नातक के अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, आईसीडब्लूए जैसी योग्यता रखनेवाले उम्मीदवार भी परीक्षा दे सकते हैं
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी गई है. आवेदन करने के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है. लेकिन एससी एसटी और पीडब्लूबीडी के उम्मीदवारों को ये शुल्क नहीं देना होगा.
Sarkari Naukri: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी, करे ऐसे आवेदन