Sarkari Naukri : UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. ऐसे में जो भी छात्र/छात्रा 10वीं और 12वीं के बाद सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं ये खबर उनके लिए हैं. 10वीं पास छात्र भारतीय डाक में निकलने वाली भर्तियों में ट्राई कर सकते हैं. इसमें पोस्टल असिस्टेंट, शाॅर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकलती है.
इसमें आप 10वीं पास करने के बाद आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप रेलवे में भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें ट्रैकमैन, गेटमैन, पॉइंट्समैन, हेल्पर, पोर्टर समेत कई अन्य पर शामिल होते हैं. वहीं, 10वीं पास के लिए अप्रेंटिस पदों पर भी समय-समय पर भर्तियां निकलती है.
वहीं 12वीं युवाओं के लिए SSC CHSL एक अच्छा विकल्प है. इसके साथ रेलवे में भी एएलपी, सहायक लोको पायलट, आरआरबी एनटीपीसी समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकलती हैं.