Sarkari Naukri: टीचर के पद पर सरकारी नौकरी की तलाश है तो तेलांगना राज्य में निकलीं 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये पद तेलांगना डीएससी (DSC) टीचर रिक्रूटमेंट (Recruitment) 2024 के तहत निकले हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए 4 मार्च 2024 से वेबसाइट schooledu.telangana.gov.in.पर जाकर 2 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते है.
अब नया नोटिस जारी हुआ है. पहले टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती का नोटिस सितंबर में रिलीज हुआ था, जिन लोगों ने पहले आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. उनका वही आवेदन चल जाएगा.