Government Jobs: सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan Highcourt) ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) के पद पर भर्ती निकाली है. कुल 59 पदों पर भर्ती निकाली गई है. पात्र उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा 2 अगस्त 2023 तक दी गई है.
इन पदों पर निकली भर्ती
इस भर्ती से कुल जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 59 पद भरे जाने हैं. जिनमें जनरल कैटेगरी के लिए 17 पद, एससी (SC) कैटेगरी के लिए 16 पद, एसटी (ST) कैटेगरी के लिए 11 पद, EWS कैटेगरी के लिए 4 पद, ओबीसी (OBC) एनसीएल कैटेगरी के लिए 9 पद और एमबीसी एनसीएल के लिए 2 पद भरे जाने हैं.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है. वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, ईमेल और इंटरनेट इस्तेमाल करना आना जरूरी है. ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Government Jobs: एम्स में निकली सरकारी नौकरी, 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
आयु सीमा
राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (Junior Personal Assistant) भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है. हालांकि, सरकारी मानदंडों के मुताबिक आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जा सकती है.
सैलरी
इन पदों पर नौकरी पाने के बाद मिलने वाली तनख्वा (Salary) की बात करें तो कैंडिडेट्स को 33,800 रुपये से लेकर 1,06,700 रुपये महीना तक वेतन मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं.
इसके बाद भर्ती की लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लें.
इसके बाद जूनियर पर्सनल असिस्टेंट का फॉर्म भरें और सबमिट कर दें.
इसके बाद संबंधि डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर उसे डाउनलोड कर लें.