Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्नविद्यालय सैफई इटावा में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. ये भर्तियां स्टेनोग्राफर, डायटीशियन, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, रिशेप्शनिस्ट, लाइब्रेरियन के पदों पर होगी.
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर 10 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 2360 रुपये जबकि एससी/ एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1416 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
बात करें चयन की तो इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)के बाद स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा.