UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के लिए लगभग 709 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 साल के बीच होनी चाहिए. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है.
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए.
फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के 709 पदों में से 341 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 101 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए हैं, 192 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए हैं, 5 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए हैं. और 70 पद उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हैं.
आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 मैट्रिक्स लेवल 2 के मुताबिक 5200 से 20200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पीईटी रजसिट्रेशन नंबर समेत और डिटेल्स डालूनी होंगी फिर पंजीकरण करना होगा.
4. खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
6. आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.