State Bank of india Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक पीओ के पद पर भर्ती निकाली थी. आपको बता दें अब इसमें आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जो भी आवेदक एसबीआई पीओ पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं आधिकारिक वेबsbi.co.i के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 सितंबर थी.
SBI ने कुल 2000 पदों के लिए ये वेकैंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. वहीं प्रवेश पत्र अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है.जो भी उम्मीदवार बैंक पीओ पद के लिए आवेदन करना कहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उन्हें स्नातक के अंतिम वर्ष में होना अनिवार्य है. लेकिन इंटरव्यू के दौरान उनके पास परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.