Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (SGPGI) लखनऊ में वैकेंसी (vacancy) की नोटिफिकेशन जारी की गई है.
जारी नोटिफिकेशन में जूनियर इंजीनियर, तकनीकी अधिकारी, ट्यूटर और अन्य पदों के लिए भर्ती निकली है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख (last date) 25 नवंबर 2023 है.
ये भी पढ़ें: OFDCL Recruitment: इस राज्य में 355 पदों पर निकली भर्ती, 12 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
जारी नोटिफिकेशन में पदों की बात की जायें तो 163 पदों के लिए भर्ती निकली है.
योग्य उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 1180 रुपये का आवेदन शुल्क जीएसटी सहित देना होगा.वहीं, एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये जीएसटी सहित है. बात करें आयुसीमा की तो योग्य उम्मीदवार आयुसीमा 18 वर्ष से 40 साल निर्धारित की गई है.