Assam Police SI Constable Recruitment 2023: अगर आप पुलिस में नौकरी करने के इच्छ हैं, तो ये खबर आपके लिए है. असम पुलिस भर्ती बोर्ड ने इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 01 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 तक है.
इस भर्ती के तहत कुल 332 पद भरे जाएंगे. जिनमें 200 कांस्टेबल, 70 पद हेड कांस्टेबल, 60 सब-इंस्पेक्टर, जबकि 02 पद इंस्पेक्टर (बी) के लिए हैं. यह भर्ती एक्स-सर्विसमैन के लिए है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल - आर्मी , नेवी व वायुसेना में सिपाही से लेकर हवलदार व समकक्ष पद सेरिटायर अभ्यर्थी
सब इंस्पेटक्टर व इंस्पेक्टर - आर्मी , नेवी व वायुसेना में नायब सूबेदार या इससे ऊपर के पद से रिटायर अभ्यर्थी
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. सैन्य पुलिस में पृष्ठभूमि, विशेष बल, विशेष कौशल वाले, प्रशिक्षण वाले और जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है, इन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.
इंस्पेक्टर- 22,000/- से 97,000/- (PB-3) और ग्रेड पे 10300/-
सब इंस्पेक्टर- 14,000/- से 60,500/- (PB-2) और ग्रेड पे 8700/
कांस्टेबल - 14,000/- से 60,500/- एवं ग्रेड पे 5,600/- (PB -2) एवं अन्य भत्ते
हेड कांस्टेबल- Rs14,000/-से 60,500/- व ग्रेड पे 6,800/- (PB-2)
ऐसे करें आवेदन
1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
2: इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
3: फिर उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण करें.
4: अब उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें.
5: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.