IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्नीशियन, ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इसके जरिए 1,603 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2024 है. सबसे जरूरी बात कि एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगे. ऑफलाइन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बात करें शैक्षिक योग्यता की तो ट्रेड अप्रेंटिस के उम्मीदवारों के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए डिप्लोमा होना जरूरी है. IOCL में अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 24 साल के बीच मांगी गई है. हालांकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी.