UPPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपर निजी सचिव (APS) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इसके तहत करीब 328 खाली पदों पर भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार 19 अक्टूबर 2023 तक आवेदन और फीस का भुगतान कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयु-सीमा
यूपीपीएससी एपीएस भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकरी नियमानुसार आरक्षित वर्गों के लोगों के लिए विशेष छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये के आवेदन शु्ल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी को 65 रुपये और पीएच उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, आरबीआई ने निकाली बंपर वैकेंसी