Sarkari Jobs Recruitment 2023: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने शिक्षकों की 69,692 पदों पर बंपर वैकेंसी निकालने का फैसला किया है. इसमें 6 से 12वीं तक के शिक्षक शामिल हैं. बीपीएससी इस परीक्षा को संचालित करेगा.
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त नियमावली 2023 के तहत शिक्षक की नियुक्ति होगी. 11-12वीं में कुल 31 हजार 982, हाई स्कूल में कुल 18,830 और मिडिल स्कूल के लिए कुल 18 हजार 880 शिक्षकों के पद शामिल हैं.
शिक्षा सेवकों को मासिक वेतन 11 हजार से बढ़ा कर 22 हजार कर दिया गया है
विकास मित्रों का मासिक वेतन 13,700 से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है