Indain Navy Recruitment: इंडियन नेवी (Indian Navy) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने 910 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 18 दिसंबर से ही प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है. बता दें कि चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल रखी गई है. इसके अलावा सीनियर ड्राफ्ट्समैन के आयु सीमा 27 साल है. हर पद पर 10वीं पास के साथ ही ग्रेजुएट होना जरूरी है.
फीस की बात करें तो उम्मीदवारों को 295 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए फॉर्म की फीस नहीं लगेगी.