यूपीएससी(UPSC) की तरह हर साल रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ये बयान जारी किया है. जो स्टूडेंट्स रीट भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए नोटिफिकेशन जुलाई या अगस्त महीने में जारी किया जा सकता है. आने वाले समय में विधानसभा चुनावों और आचार संहिता को देखते हुए जल्दी नोटिफिकेशन आ सकता है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में 34 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा सकती हैं. जिसमें रीट लेवल वन और रीट लेवल दो पद शामिल होंगे.नोटिफिकेशन में रीट भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रोसेस की जानकारी दी जाएगी. हांलाकि अभी भर्ती की डिटेल्स को लेकर जानकारी नहीं दी गई है.
जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 12 और डीएलएड किया हुआ है वो लेवल वन के लिए एग्जाम दे सकते हैं. तो वहीं एग्जाम में 150 प्रश्न आने की उम्मीद है जो 150 अंक के होंगे.हर प्रश्न को 1 अंक का रखा जाएगा.इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है.
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.उसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा.पर्सनल डिटेल्स को सबमिट करने के बाद फॉर्म भरना होगा .
साथ ही उस रिक्रूटमेंट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.जिसके बाद फीस को भरकर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.जिसके बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.