नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन कमीशन ने वीडीओ के 1438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू होंगे. वहीं, अभ्यर्थी 12 जून तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन का लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
ये भी पढ़े: यूपी में 20 IPS ऑफिसर्स का तबादला, जानें- प्रशांत कुमार को क्या मिली नई जिम्मेदारी?
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
- इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें
- पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें
- फॉर्म भरें और फीस जमा करें
- इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर करने वाले छात्र आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, सभी अभ्यर्थियों के पास एनआइईएलआइटी की ओर से कंप्यूटर दक्षता के लिए दिया गया सीसीसी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन फीस 25 रुपए. मेन एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फीस सिर्फ शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को अलग से देना होगी.