UP Jobs 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की तरफ से कुल 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कॉमर्स में स्नातक (बीकॉम) डिग्री या पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी की डिग्री हो. इसके साथ ही O लेवल एग्जाम पास होना भी आवश्यक है. उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: IDBI Bank में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर बंपर भर्ती, इन दिन से करें अप्लाई
नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. बता दें कि उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. वहीं,आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2024 है.