Rajasthan RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बडे़ काम की है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1931 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 25 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 कर दिया गया है. यह आवेदन करने वालों के लिए सुनहरा मौका है.
कितने पदों पर भर्ती
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1931 पदों पर ये भर्ती निकाली है.
क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमए (MA) की डिग्री में 55 प्रतिशत से पास होनी बहुत जरूरी है. साथ ही UGC NET या CSIR NET पास भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल (General ) कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे, वहीं पिछड़ा वर्ग (SC/ST/PH) के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे.
सिलेक्शन प्रोसेस
1. लिखित परीक्षा
2. इंटरव्यू
सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को चयन के बाद राज्य के नियमानुसार सैलरी मिलेगी.