Railway BLW Apprentice 2023: रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी ने अप्रेंटिस के 374 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeblw.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अपरेंटिस के रूप में 300 पद आईटीआई के उम्मीदवारों के लिए हैं और 74 गैर-आईटीआई के लिए हैं.
इन पदों पर न्यूनतम आयु सीमा 15 साल मांगी गई है. वहीं, आईटीआई के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष और गैर आईटीआई के लिए 22 वर्ष निर्धारित है.
उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा. वहीं, अगर फॉर्म की फीस की बात करें तो जनरल/OBC/EWSउम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. महिला/एससी/एसटी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नियमों को पहले पढ़ लें. इसके बाद ही अप्लाई करें.