Punjab and Haryana High Court Recruitment: हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी का सपना संजोने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा सुपीरियर न्यायिक सेवा पद और पंजाब सुपीरियर न्यायिक सेवा के पदों भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान में 46 पदों को भरा जाएगा.
अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 22 दिसंबर 2023 इसकी आखिरी तारीख है. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा सुपीरियर न्यायिक सेवा के 25 पदों और पंजाब सुपीरियर न्यायिक सेवा के 21 पदों को भरा जाएगा.
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र 35 साल से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए. कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और वाइवा के जरिए होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नौकरी के लिए एप्लाई करने के पर फीस का भुगतान करना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य श्रेणी के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं पंजाब राज्य के एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. इस नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
Sarkari Job 2023: इस नौकरी में सैलरी है 1 लाख से अधिक, जानें कहां निकली वैकेंसी?