OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) भुवनेश्वर में नर्सिंग ऑफिसर के पद खाली हैं. ओडिशा के सभी 30 जिलों में ग्रुप C कैडर पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. नियुक्तियां 30 जिलों में और 13 मेडिकल कॉलेज में होंगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 है. आइए जानते हैं वैकेंसी की पूरी डिटेल्स.
जॉब का नाम : नर्सिंग ऑफिसर
वैकेंसी की संख्या : 7483
जॉब टाइप : मेडिकल, नर्सिंग
अप्लाई मोड : ऑनलाइन
सेलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम, इंटरव्यू
जॉब लोकेशन : ओडिशा स्टेट
ऑर्गनाइजेशन : ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC)
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 17/02/2023
21 से 38 साल तक
SC / ST / SEBC / महिलाओं के लिए 5 वर्ष और PwD के लिए 10 वर्ष की छूट
पे स्केल - ₹ 29200 - 92300/- पे मैट्रिक्स लेवल 8, सेल 01
10+2
GNM / नर्सिंग में B.Sc. डिग्री.
मिडिल स्कूल परीक्षा में उड़िया भी एक भाषा हो (या)
मैट्रिकुलेशन में उड़िया भाषा रही हो
कक्षा VII या उससे ऊपर की अंतिम परीक्षा में उड़िया भी भाषा रही हो या
स्कूल और जन शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ME स्कूल में ओडिया में एक परीक्षा उत्तीर्ण की हो
लिखित परीक्षा के आधार पर
www.osssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करें
Visit www.osssc.gov.in -> New User पर जाएं
रजिस्ट्रेशन करें
वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिननल सर्टिफिकेट/डॉक्युमेंट दिखाना होगा
बेसिक डिटेल भरकर फोटो-सिग्नेचर अपलोड करना होगा
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 है
ये भी देखें- Central Govt Jobs: सरकारी जॉब करनेवाली महिलाओं के लिए गुड न्यूज! अब मिलेंगी ज्यादा छुट्टियां