राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अंतर्गत कुल 583 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 12 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
ये भी पड़े:फ्रांस में क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम? 'बैस्टिल डे' परेड क्यों अहम?
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2021 के बाद नहीं होने के कारण आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी.जिसके लिए उम्मीदवार 10 अगस्त तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.