NExT Mock Test: पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स (Medical course) में एडमिशन के लिए NEET पीजी एंट्रेंस टेस्ट की जगह अब नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) आयोजत किया जाएगा, जिसे लेकर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने पहले ही घोषणा कर दी है. अब खबर है कि एम्स नई दिल्ली जुलाई 2023 में इसका मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस टेस्ट आयोजित करेगा.
एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंटेस AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट Next.aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया तीन फेज में होगी, जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन और उम्मीदवार की बेसिक जानकारी, दूसरा- एग्जाम यूनिक कोड (EUC) जनरेट करना होगा और तीसरा मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट के लिए आवेदन पूरा करना होगा.
28 जुलाई, 2023 को आयोजित होनेवाले इस NExT मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो चुकी है, और उम्मदीवार 10 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 1,000 रुपये देना होगा.