NEET Admit card 2022: National Eligibility cum Entrance Test, NEET Admit Card 2022 आज जारी किया जा रहा है. NTA की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक नीट का एडमिट कार्ड परीक्षार्थियों को मिल जाएगा. नीट परीक्षार्थी इन्हें neet nta.nic.in और एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा सीयूईटी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड भी जारी हो रहा है. इसे cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। 17 जुलाई को NEET-UG 2022 की परीक्षा है जिसमें करीब 18 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनलोगों को एडमिट कार्ड का इंतजार था.
इसके अलावा सीयूईटी 2022 का प्रवेश पत्र भी आज जारी हो रहा है. ये प्रवेश परीक्षा जुलाई की 15 , 16 , 19 , 20 तारीख को होगी साथ ही 4 , 5 , 6 , 7 , 8 और 10 अगस्त को भी किया जाएगा. सीयूईटी के लिए करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. नीट से जहां देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस जैसे यूजी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा, वहीं सीयूईटी से केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सों में एडमिशन मिलेगा। सीयूईटी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है.
देश भर में NEET UG परीक्षा के उम्मीदवार तारीख बदलने की मांग कर रहे थे जिसे खारिज कर दिया गया है.दरअसल CUET UG और NEET UG प्रवेश परीक्षाओं के बीच बेहद कम अंतराल की वजह से परीक्षा की तारीख बदलने की मांग स्टूडेंट्स कर रहे थे.