UP Police Constable 2023: यूपी पुलिस में पुलिस में जल्द ही एक बड़ी वैकेंसी (Vacancy) आने वाली है. UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. इसमें 26 हजार 382 कांस्टेबल, 8 हजार 540 पीएसी, 1582 जेल वार्डन और 172 फायरमैनों के पद शामिल हैं. खबर है कि जुलाई 2024 तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
हालांकि इस नौकरी के लिए फॉर्म कब जारी किए जाएंगे इसकी जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इसके लिए आपको UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर नजर रखनी होगी. बता दें इस भर्ती प्रकिया में सबसे पहले लिखित एग्जाम होता है, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की बारी आएगी.