भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) में असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकली (ISRO Recruitment) हैं. इसरो में कुल 525 पदों पर ये वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्ती दिल्ली, बेंगलुरु, हासन कर्नाटक, अहमदाबाद और श्रीहरिकोटा जैसे जगहों के लिए हैं.
इन भर्तियों के लिए उम्र सीमा जनरल वर्ग 28 साल, पिछला वर्ग 31 साल और SC/ST के लिए 33 साल है. वहीं सैलरी की बात करें, तो चुने हुए उम्मीदवारों को 25,500 प्रति महीना दिए जाएंगे. ज्यादा डिटेल आप ISRO की बेवसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: JEE Mains 2023: NTA ने जारी किया सब्जेक्ट वाइज परीक्षा का सिलेबस, देखने के लिए करें ये काम