भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साइंटिस्ट और इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 300 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसरो साइंटिस्ट या इंजीनियर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2023 से शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार 14 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 303 पदों को भरेगा. इसके अंतर्गत 90 पद इलेक्ट्रॉनिक्स, 163 पद मैकेनिकल, 47 पद कंप्यूटर साइंस के शामिल हैं.
इसके लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 65 फीसदी या सीजीपीए 6.84 के साथ इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक या समकक्ष होना जरूरी है. आयू सीमा की बात की जाए तो 14 जू 2023 तक योग्य उम्मीदवारों की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा इसके लिए देशभर मं 11 स्थानों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर केवल उम्मीदवारों की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे.
आवेदन शुक्ल 250 रुपए रखा गया है. अगर आप एक से अधिक पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 250 हर पद के आवेदन के साथ देना होगा.