ISC Class 12th Result 2022 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (CISCE) ने रविवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. CISCE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट जारी किया है. इस साल आईएससी परीक्षा में 99.38 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से अधिक है. इस साल 99.52 लड़कियां पास हुईं वहीं 99.26% लड़के पास हुए. ISC बोर्ड परीक्षा में कुल 18 छात्रों को 99.75 फीसदी अंको के साथ रैंक 1 मिली है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर "ISC Class 12 Result 2022 " लिंक पर क्लिक करें.
इसमें मांगी गई जानकारी भरें.
इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.
अब इसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें- Evening News Brief: स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलटवार, भारत को LAC पर उकसा रहा है चीन
बता दें कि CISCE ने ICSE कक्षा 10वीं के परिणाम 17 जुलाई को जारी कर दिया था,. इस साल 10वीं में 99.97% छात्र पास हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98% रहा जबकि️ लड़कों का पास प्रतिशत 99.97% रहा.