Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली नौकरी, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

Updated : Feb 10, 2023 20:25
|
Editorji News Desk

Intelligence Bureau Recruitment of Security Assistant / Executive and MTS Notification Out on January 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (B), गृह मंत्रालय, भारत सरकार में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जिक्यूटिव (SA/Exe) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) / जनरल (MTS/GEN) के पद पर भर्तियां निकली हुई हैं. आइए जानते हैं इन वैकेंसी की पूरी डिटेल्स... 

Intelligence Bureau Recruitment 2023

जॉब नेम : MTS, सिक्योरिटी असिस्टेंट

वैकेंसी की संख्या : 1675

जॉब टाइप : सेंट्रल गवर्नमेंट, क्लेरिकल

अप्लाई मोड : ऑनलाइन

सेलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम, इंटरव्यू

जॉब लोकेशन : भारत भर में

संगठन : इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)

अप्लाई करने की आखिरी तारीख || Last Date of Application

10/02/2023

पद का नाम : वैकेंसी की संख्या

सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जिक्यूटिव (SA/Exe) : 1525

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)/ जनरल : 150

IB रिक्रूटमेंट आयु सीमा || IB Recruitment Age Limit

सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जिक्यूटिव: 27 वर्ष से ज्यादा न हो
MTS: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष
आयु में छूट - SC / ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष, बाकियों के लिए नियम अनुसार

IB रिक्रूटमेंट सैलरी || IB Recruitment Salary

सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जिक्यूटिव: लेवल 3, ₹ 21700 - 69100 / - साथ में केंद्र सरकार के भत्ते
MTS: लेवल 1, ₹ 18000 - 56900 / - साथ में केंद्र सरकार के भत्ते

IB रिक्रूटमेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया || IB Recruitment Eligibility Criteria

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) पास या समकक्ष योग्यता
जिस राज्य से अप्लाई कर रहे हों, वहां का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
किसी भी राज्य की एक भाषा की समझ

IB रिक्रूटमेंट सेलेक्शन प्रोसेस || IB Recruitment Selection Process

टियर-I: ऑनलाइन एग्जाम (ऑब्जेक्टिव टाइप MCQ)
टियर-II: डिस्क्रिप्टिव टाइप का ऑफलाइन एग्जाम (स्थानीय भाषा / बोली से अंग्रेजी और इसके विपरीत 500 शब्दों के एक अंश का अनुवाद) और बोलने की क्षमता

IB रिक्रूटमेंट एप्लिकेशन फीस || IB Recruitment Application Fee

₹ 450/- (एग्जामिनेशन फीस ₹ 400/- + प्रोसेसिंग फीस ₹ 50/-)
इसे डेबिट कार्ड (RuPay/ Visa/ MasterCard/ Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, SBI चालान, आदि के जरिए जमा किया जा सकता है.

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट और MTS एग्जाम सिलेबस: ऑब्जेक्टिव टाइप के MCQ की ऑनलाइन परीक्षा. ये 5 भागों में होगी जिसमें 1 अंक के 20 प्रश्न होंगे: -

(a) जनरल अवेयरनेस
(b) क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड
(c) न्यूमेरिकल/ एनालिटिकल/ लॉजिकल एबिलिटी & रीजनिंग
(d) अंग्रेजी भाषा &
(e) जनरल स्टडीज

कैसे करें अप्लाई || How to Apply for IB Recruitment

www.mha.gov.in के जरिए अप्लाई करें
बेसिक डेटिल और क्वालिफिकेशन डिटेल दर्ज करें
हाल में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डॉक्युमेंट / सर्टिफिकेट अपलोड करें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10/02/2023 को रात 23:59 तक है

ये भी देखें- MA English Chaiwali: ब्रिटिश काउंसिल की जॉब छोड़ बेच रहीं चाय, हैरान कर देगी कहानी...

IBRecruitmentvacancyJobs

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान