India Post Office GDS Recruitment 2023: आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय डाक (India Post) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 11 जून है.
करीब 12828 पदों के लिए निकाली गई यह वैकेंसी के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परीक्षा शामिल नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन योग्याओं के आधार पर किया जाएगा और कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
भारतीय डाक विभाग जीडीएस (GDS) भर्ती के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है. अर्थात 11 जून 2023 तक आपकी आयु 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
GDS भर्ती के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 10वीं कक्षा तक पास होना चाहिए और स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.
भारतीय डाक विभाग जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को डाकघर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
जिन वर्गों को आवेदन शुल्क अदा करना होगा, वह सिर्फ ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं.
भारतीय डाक में नए स्थापित डाकघर शाखा कार्यालय में ग्रामिण डाक सेवकों, शाखा पोस्ट मास्टर और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के पदों के लिए आवेदन पंजीकरण शुरू किया गया है. आप 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो ndispostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
India Post Office GDS भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर होगा