आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय डाक (Inida Post) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 11 जून है. करीब 15 हजार पदों के लिए निकाली गई यह वैकेंसी के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परीक्षा शामिल नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन योग्याओं के आधार पर किया जाएगा और कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए आयु सीम 18-40 वर्ष है. अर्थात 11 जून 2023 तक आपकी आयु 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.
भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को डाकघर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. जिन वर्गों को आवेदन शुल्क अदा करना होगा, वह सिर्फ ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं.
भारतीय डाक में नए स्थापित डाकघर शाखा कार्यालय में ग्रामिण डाक सेवकों, शाखा पोस्ट मास्टर और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के पदों के लिए आवेदन पंजीकरण शुरू किया गया है. आप 22 मई से आवेदन कर सकते हैं.
यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो ndispostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.