IBPS RRB Clerk Bharti 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क और पीओ समेत विभिन्न केटेगरी के लिए 9053 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आईबीपीएस क्लर्क भर्ती अधिसूचना 2023 जारी कर दी गई है. भर्ती आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 को खुलेगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती अभियान के तहत ऑफिसर असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1,2,3 पर भर्ती करी जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता, उम्र और सैलरी
सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है. असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र होनी चाहिए. सैलरी की बात करें तो पद के हिसाब से 56,000 से लेकर 1,45,000 तक सैलरी दी जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Sarkari Naukri 2023: पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली भर्ती, ऐसे कर दें तुरंत आवेदन
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक, मेजर, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करें.
'आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023' का ऑप्शन खुल जाएगा
भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
फॉर्म खुलने पर आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें
आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
आवेदन पत्र का शुल्क भरें और सबमिट कर उसे डाउनलोड कर लें.