Government Jobs: बेरोजगारी के इस दौर में देशभर के युवा इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरी (Sakari Naukri) पाने का एक बेहदतरीन मौका है. दरअसल, नेशनल हाइड्रोक्लोरिक पावर कॉर्पोरशन लिमिटेड यानी एनएचपीसी (NHPC) ने जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर सहित 388 खाली पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवा अपने सपने को साकार कर सकते हैं.
कहां और कैसे करें अप्लाई?
इस नौकरी के लिए कैंडिडेट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन फार्म भारना होगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी. 30 जून 2023 आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई है. बता दें कि जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन फीस के तौर पर सिर्फ 295 रुपये जमा करना होगा.