RPSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए ये शानदार मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस परीक्षा 2023 (RAS 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से 905 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2023 से शुरु हो गई है. अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है.
आवेदन से संबंधी सभी जानकारियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा
परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS परीक्षा में सामान्य, OBC (क्रीमी लेयर) और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 350/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 250/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 150/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यूह के आधार पर बनाई गई मैरिट सूची से किया जाएगा.