DSSSB Recruitment 2023: राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे देशभर के युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. दरअसल, दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस चयन बोर्ड की ओर से नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके मुताबिक कुल 1841 पदों पर बहाली होनी है. इसमें म्यूजिक टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (स्पेशल एजुकेशन) लैब असिस्टेंट, स्टेटिकल असिस्टेंस ईवीजीसी और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर जैसे पद शामिल हैं.
17 अगस्त से होगी ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड (DSSSB) की ऑफिशल वेबसाइट पर dsssb.delhi.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस चयन बोर्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 17 अगस्त 2023 से हो रही है. वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 तय की गई है.