DSSSB Latest Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और ड्राइविंग टीचर के लिए कुल 5118 पदों को भरे जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चहाता है वे डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की गई है.
योग्यता और आयु-
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. टीजीटी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है. हालांकि महिला उम्मीदवारों को 40 वर्ष की छूट है.
आवेदन शुल्क-
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.