Delhi Police SI Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस और CAPF में निकली बंपर वैकेंसी, 15 अगस्त तक करें आवेदन

Updated : Jul 24, 2023 14:54
|
Editorji News Desk

SSC Delhi Police and CAPF SI Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1876 उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. महिला उम्मीदवार भी एसआई पद के लिए आवेदन कर सकती हैं. 
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है.

आवेदन शुल्क 

सामान्य और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है, जबकि SC/ST और भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मुफ्त है. 

ये भी पढ़ें: एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम-55 के लिए करें आवेदन, सेना में जाने का मौका

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त को 20-25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी.

शैक्षणिक योग्यता ?

वहीं उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना आवश्यक है. 

भर्ति की प्रक्रिया ?

तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर करेगा. 

ऐसे करें अप्लाई

1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर उम्मीदवार के लॉगिन पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
3. एक बार रजिस्टर होने के बाद, सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस एसआई 2023 के लिए आवेदन करें।
4. नए पेज पर जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें 

 

Delhi Police

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान