CUET UG 2023 Result: सीयूईटी यूजी 2023 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर लें. रिजल्ट चेक करने का तरीका भी वेबसाइट पर बताया गया है. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा
दरअसल यूनिवर्सिटीज अब स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला देगी. सभी विश्वविद्यालय अब मैरिट लिस्ट तैयार करेगी. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी. इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की काउंसलिंग और नामांकन प्रक्रिया पर ध्यान रखना होगा. डीयू में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
दरअसल देशभर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों में स्नातक के लिए एडमिशन होगा. सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मिले हैं इसके बाद बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत दूसरे विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन किये गए हैं.
इस प्रवेश परीक्षा को देनेवाले सबसे ज्यादा स्टुडेंट्स उत्तर प्रदेश के थे इसके बाद दिल्ली और बिहार का नंबर आता है.
Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ के हालात का पीएम मोदी ने लिया जायजा, एलजी से की बात