Chandigarh Police Recruitment: इस राज्य में निकली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Updated : May 22, 2023 06:05
|
Editorji News Desk

12वीं पास कर सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. चंडीगढ़ पुलिस ने जनरल ड्यूटी, आईटी कॉसंटेबल व स्पोर्ट्स कोटा के तहत 700 कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती  निकली है. ये भर्ती सेंट्रल सर्विक रूल के तहत होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chandigarhtrafficpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार 27 मई 2023 से 17 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:गाजीपुर विलेज के परीक्षा केंद्र में करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुई दो पालियों की परीक्षा


चंडीगढ़ पुलिस के पदों का विभाग कैटेगिरी वाइज किया गया है. वहीं उम्र सीमा की बात करें तो, यहां आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही यहां उम्र रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मीदवारों को छूट दिया जाएगा. जिसमें अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 5 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और भूतपूर्व सैनिकों को 2 से 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. यहां आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 170 सेमी और छाती 84-88 सेमी निर्धारित की गई है. जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157.5 सेमी होनी चाहिए. चंडीगढ़ कांस्टेबल के पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक पात्रता परीक्षा क्वालीफाई करना होगा. इसके लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट 15 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ निकालना होगा. इसके अलावा 3.95 मीटर की लंबी कूद और 1.4 मीटर का हाई जंप करना होगा 

Chandigarh police

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान