Chandigarh Police Recruitment : सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल चंडीगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक है और पात्रता पूरी करते हैं वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें 23 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2024 है. इस वेकैंसी में अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए,.