CDS 1 2023 Exam Notification : सीडीएस नोटिफिकेशन जारी, ट्रेनिंग में मिलता है ₹ 56 हजार का स्टाइपेंड

Updated : Jan 10, 2023 14:03
|
Editorji News Desk

CDS 2023 Exam Notification : अगर आपका सपना भारत की सेनाओं में शामिल होकर देशसेवा करने का है, तो एक बेहतरीन अवसर आपका इंतजार कर रहा है. Union Public Service Commission (UPSC) ने Combined Defence Service (CDS) परीक्षा 1 2023 के लिए आवेदन जारी कर दिया है. UPSC CDS (I) 2023 के लिए कुल 341 वैकेंसी हैं. अगर आप इस एग्जाम को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपका चयन भारत की थल सेना, वायु सेना और नेवी के लिए हो सकता है. आइए जानें परीक्षा की हर डिटेल्स

UPSC CDS (I) 2023 Exam Details

आवेदन जारी होने की तारीख: 21-12-2022

कुल रिक्तियां: 341

CDS (I) 2023 आदेवन शुल्क

अन्य के लिए: Rs. 200/-
महिला/ SC/ ST के लिए: NIL

कैंडिडेट ऐप्लिकेशन फीस को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ब्रांच में जाकर जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग के जरिए भी जमा कर सकते हैं.

CDS (I) 2023 महत्वपूर्ण तारीख 

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 10-01-2023 को शाम 06:00 बजे तक
फीस जमा करने की आखिरी तारीख (कैश के जरिए): 09-01-2023 को रात 11:59 बजे तक
फीस जमा करने की आखिरी तारीख (ऑनलाइन): 10-01-2023 को शाम 06:00 बजे तक
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन विथड्रॉ करने की तारीख: 18-01-2023 से 24-01-2023 को शाम 6:00 बजे तक

आयु सीमा (01-01-2023 तक)

न्यूनतम आयु सीमा: 20 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा: 24 वर्ष

आवेदक का जन्म 02-01-2000 से पहले और 01-01-2004 के बाद नहीं होना चाहिए

नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट

CDS (I) 2023 के लिए योग्यता

I.M.A. और Officers’ Training Academy के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री
भारतीय नौसेना अकादमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री
वायुसेना अकैडमी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10+2 स्तर पर फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ) या इंजीनियरिंग में स्नातक

CDS के लिए चयनित होने पर कितनी सैलरी मिलती है || What is the salary of a person who get selected in CDS

CDS का शुरुआती ट्रेनिंग स्टाइपेंड रुपये 56,100/प्रति माह है.

अधिक जानकारी के लिए UPSC Website पर जाएं

CDS और NDA में क्या है अंतर? 

इंडियन आर्मी (Indian Army), इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) और इंडियन नेवी (Indian Navy) में ऑफिसर बनने के लिए दो एग्जाम होते हैं. पहला National Defence Academy - NDA और दूसरा Combined Defence Services - CDS. दोनों एग्जाम के जरिए चुने गए कैंडिडेट सैन्य ऑफिसर ही बनते हैं.

एनडीए क्या है ? (What is NDA)

एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy - NDA) है. इसमें तीनों सशस्त्र सेनाओं की भर्तियां होती हैं. इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी.... इन तीनों सेनाओं को जॉइन करने के लिए एनडीए एग्जाम पास करना जरूरी होता है. ये एग्जाम UPSC ही कंडक्ट कराती है. एनडीए के जरिए भर्ती होने वाले कैंडिडेट को ऑफिसर का पद मिलता है. ये एग्जाम साल में करीब दो बार होता है.

सीडीएस क्या है? (What is CDS)

सीडीएस का पूरा नाम Combined Defence Services - CDS है. यह परीक्षा UPSC ही कराती है. CDS परीक्षा भी साल में दो बार होती है. इसके जरिए कोई भी नौजवान तीनों सेनाओं में ऑफिसर बन सकता है. कम उम्र में बड़ा सैन्य ऑफिसर बनना हो तो CDS बेहतर ऑप्शन है. इनकी ट्रेनिंग इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होती है.

NDA में एग्जाम देने की उम्र 19 वर्ष है, जबकि CDS में 19 से 25 साल के बीच की उम्र सीमा है. ये दोनों ही एग्जाम पुरुष-महिला दोनों कैंडिडेट दे सकते हैं. NDA एग्जाम के लिए 12वीं जरूरी है, तो CDS के लिए ग्रैजुएशन की डिग्री जरूरी है. दोनों ही एग्जाम के लिए रिटन और इंटरव्यू होता है. NDA की पढ़ाई और ट्रेनिंग 4 से 5 साल के बीच होती है जबकि CDS की पढ़ाई और ट्रेनिंग 18 महीने से लेकर 74 महीने तक चलती है.

ये भी देखें- भगवान भी सीएम बन जाएं तो नहीं दे पाएंगे 100% सरकारी जॉब: प्रमोद सावंत

CDS job 2023UPSC CDS notificationCDS

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान