सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने CBSE Board Exams 2023 की तारीखों में बदलाव किया है. CBSE ने कक्षा 12वीं की डेटशीट को संशोधित कर दिया गया है और नया टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है. छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जा कर डेटशीट चेक कर सकते हैं. इसके लिए CBSE ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
ये भी देखे:आरएसएस-बीजेपी मेरे लिए गुरु की तरह, उन्होंने मुझे सिखाया कि क्या... ?
12वीं की डेटशीट में हुआ बड़ा बदलाव
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12वीं कक्षा की डेट शीट में 4 अप्रैल, 2023 को पड़ने वाली परीक्षाओं को 27 मार्च, 2023 को स्थानांतरित कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, 12वीं कक्षा की 30 दिसंबर, 2022 की संशोधित डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि कक्षा 10 की डेट शीट वही रहेगी जो 29 दिसंबर, 2022 को जारी की गई थी।
ये भी पढ़े :नव वर्ष के जश्न के लिए हिमाचल तैयार, जबरदस्त भीड़भाड़ के बीच सड़कों पर घंटों फंसे सैलानी