केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा(Board Exam) बुधवार, 15 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं(CBSE Class 10 Exam) 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पांच अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी. इन बोर्ड एग्जाम में 38, 83,710 लाख हिस्सा लेंगे. कोरोना की वजह से तीन साल बाद सामान्य तरीके से बोर्ड परीक्षा हो रही है. इसके लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश यहां उपलबध कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Police में जॉब करने का सपना होने जा रहा है पूरा, महिला कर्मियों समेत 6000 पदों पर भर्ती जल्द
1- सीबीएसई परीक्षा 2023 का समय सुबह 10.30 बजे है. ऐसे में वो समय से पहले स्कूल पहुंचे
2-छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 के अलावा स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल पहचान पत्र के साथ और केवल स्टेशनरी आइटम के साथ जाना चाहिए.
3-परीक्षा केंद्र में जीपीएस, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या वर्जित वस्तुओं और मोबाइल फोन ले जाना मना है.
4-परीक्षा हॉल में मास्क पहनने सहित स्कूल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.