Bihar Police Government Jobs: बिहार पुलिस में नीतीश सरकार (Nitish Government) बंपर बहाली करने जा रही है. मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) में कुल 75443 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली के लिए मुहर भी लग गई. इसमें महिलाओं को पूरा अवसर देते हुए उन्हें 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जा रहा है. बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर प्रथम चरण में सीधी नियुक्ति 48447 पदों पर होगी वहीं द्वितीय चरण के 19288 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.
Bharat Jodo Yatra में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी, केन्द्र के सवाल पर कांग्रेस ने दिया ये जवाब
सीधी नियुक्ति में प्रथम चरण- 48447 पद
सीधी नियुक्ति द्वितीय चरण- 19288 पद
पद संख्या
दरोगा 23,000 पद
ए.एस.आई 1,800 पद
हवलदार 4,000 पद
सिपाही 35,000 पद
चालक सिपाही 9,000 पद
डायल 112 7808 पद