BSF Recruitment 2024:
बीएसएफ ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जैसे 82 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 तय की गई है.
आवेदन शुल्क की बात करें तो SC/ST/PH के लिए 47 रुपये, महिला उम्मीदवारों के लिए भी 47 रुपये रखी गई है. वहीं, General/OBC/EWS के लिए 147.2 रुपये मांगे गए हैं.
उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल मांगी गई है. हालांकि बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल पद पर उम्र सीमा में छूट दी जा सकती है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले भर्ती पात्रता, आयु सीमा, पद वार पात्रता, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और अन्य सभी जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी अधिसूचना जरूर पढ़ें और फिर आवेदन करें.